यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती जल्द करें आवेदन…
आपको बता दें कि यूपी पुलिस में भर्ती जल्द से जल्दी चालू होने वाली है इसमें आप लोग अप्लाई कर सकते हैं चलिए बताते हैं अप्लाई कैसे करना है कितनी भर्तियां है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती कितनी है…
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती अभी 19220 भारतीय निकल जा रही है जिसमें से हर केटेगरी का अलग-अलग रखा गया है चलिए बताते हैं कौन सी कैटेगरी में कितने लोग की भर्तियां आ रही है.
नागरिक पुलिस. 9837
pac . 1844
pts. 2444
ssf. 1341
माउंटेन पुलिस. 71
इन लोगों की यहां पर कैटिगरी वाइज भर्ती किया जाना है उसके बाद जो है बता दिया जाएगा और भरती रहेगा तो.
आवेदन की स्थिति कब है…
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती आवेदन का जो स्थिति है अभी फिलहाल कुछ कंफर्म नहीं है यह अगस्त में कंफर्म होने वाला था जिससे कि इसका कैंसिल हो गया है अभी देखा हो सकता है कि सितंबर या अक्टूबर में कंफर्मेशन आ जाए जैसे ही आएगा आप लोगों को ब्लॉक के जरिए बता दिया जाएगा आप लोग इस पर जाकर पता कर लेंगे ,UPPRPB, यहां पर पूरा डिटेल्स मिल जाएगा और अगर नहीं मिल पाता है तो हमारे ब्लॉक के जरिए अपनों को पूरा डिटेल्स में मिल जाएगा.
यूपी पुलिस के लिए पात्रता क्या है..
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती फिलहाल होने वाले हेतु जिससे कि जो पात्रता में है वह 10वीं और 12वीं जो है वह पास होना जरूरी है और 18 से 25 वर्ष उनकी उम्र होनी चाहिए महिलाओं के लिए 18 से 30 वर्ष रखा गया है जिस की हर केटेगरी का आदमी जो है वह यहां पर अप्लाई कर सके st ओबीसी इन लोगों के लिए छूट दी जाएगी और चाहे वह फिजिकल हो चाहे वह फीस के जरिए हो यहां पर सबको का कैटिगरी वाइज छूट दी जाएगी.

यूपी पुलिस में लिखित परीक्षा…
कांस्टेबल की भर्ती में लिखित परीक्षा का एक अलग ही महत्व होता है जिसमें से लोग बताया जाएगा कि आप 10वीं 12वीं तो पास है पर लिखित में आप क्या कर सकते हैं तो इसमें आप लोगों को लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न दिए जाएंगे जिसमें से 300 अंकों वाला होगा और हर प्रश्न का 2 मार्क मिलने वाले हैं गलत प्रश्न के उत्तर देने पर आपको 0.25 का कट दिया जाएगा.
यूपी कांस्टेबल की फिजिकल भर्ती..
कांस्टेबल की भर्ती में फिजिकल जो है बहुत मायने रखता है जिसमें से हाइट जो होने वाली है वह 168 सेंटीमीटर होने वाली है और छाती जो है वह 74 से 84 के बीच में होनी चाहिए वहीं अगर देखा जाए st ओबीसी और sc वालों के लिए छठ इसमें दी जाएगी जिसमें से 160 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए
वही देखा जाए तो महिलाओं के लिए भी छुट में परिवर्तित किया जा रहा है जिसमें महिलाओं को 152 सेंटीमीटर रखा गया है और 40 kg जो है उनका वजन होना चाहिए st / sc/ OBC के लिए छूट रखा गया है.
कांस्टेबल की भर्ती में डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगने वाला है…
कांस्टेबल की भर्ती में डाक्यूमेंट्स जो है जो नॉर्मली डॉक्यूमेंट लगता है आधार कार्ड पैन कार्ड निवास प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र मार्कशीट यह सब जो है हर कैटेगरी के लिए मान्य है फिलहाल इसमें से अभी फिलहाल पूछना नहीं आई है कि डॉक्यूमेंट अभी क्या-क्या लगने वाला है पर यह जो है सामान्य और सरल डॉक्यूमेंट वाले हैं.
मेडिकल जांच..
इसमें मेडिकल जांच जो है बहुत ही हम मायने रखता है क्योंकि इसमें दौड़ना होगा भगाना होगा खींच के लिए हर एक चीज करना होगा जो एक काम करते वक्त करते हैं तो इसमें क्या है कि मेडिकल जो जांच है वह बहुत ही महत्वपूर्ण रखता है..
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट भर्ती..
इस टेस्ट में आपको दौड़ना रहेगा जिसमें से पुरुषों के लिए तो 4.8 किलोमीटर की दूरी जो है वह आपको 25 मिनट में पूरी करनी है वहीं महिलाओं के लिए 2.4 किलोमीटर 14 मिनट में पूरी करनी है.
कांस्टेबल की भर्ती में आवेदन शुल्क..
कांस्टेबल की भर्ती में आवेदन शुल्क फिलहाल जो है सामान्य और ओबीसी के लिए ₹400 रखा गया है और वही एसटी और एससी के लिए जीरो रखा गया है यह अभी एप्लीकेबल नहीं है रहेगा तो आप लोगों को बताया जाएगा.
वेतन क्या होने वाली है..
कांस्टेबल की भर्ती में वेतन वेतन जो है वह बहुत ही महत्वपूर्ण रखता है जिसमें से चार लाख 80 हजार मासिक दिया जाना है और महीने का यही 30000 से 40000 के बीच पड़ता है.
आवेदन कहां से करें..
UPPRPB इस वेबसाइट पर जाकर आप लोग आवेदन कर सकते हैं और इसका लिंक आप लोगों को हम नीचे दे देंगे जहां से आप लोग भी अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए आप लोगों को जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए जो भी चाहिए आप लोग लेकर बैठे जिससे कि तुरंत का तुरंत आप लोग अपलोड करें और इसमें भारती के लिए चयन हो.
