Headlines
20251025 111922 रेलवे में NTPC की भर्ती 2025 जल्द करें आवेदन यहां से

रेलवे में NTPC की भर्ती 2025 जल्द करें आवेदन यहां से

रेलवे में एनटीपीसी की भर्ती…

रेलवे में एनटीपीसी की भर्ती आ चुकी है और आवेदन भी आप लोगों को जल्द से जल्द करना है इसमें कैसे क्या करना है सारी जानकारी आप लोगों को हम बताने वाले हैं चलिए जानते हैं आवेदन कैसे करना है और भर्ती कितनी निकली हुई है.

 

रेलवे में एनटीपीसी की भर्ती कितनी है…

रेलवे में सबसे ज्यादा एनटीपीसी की भर्ती जो है वह निकल चुकी है जिसके तहत जो भर्ती निकाली गई है वह 25 सितंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका था उसके बाद जो है इसका जो आवेदन करने की जो स्थिति है

 

वह आप लोगों को बता देते हैं कि 21 अक्टूबर से चलने वाला यह आवेदन आप लोगों को करना है जिसके तहत काम से कम 8810 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है तो कौन से पदों पर क्या है जानते हैं

रेलवे में एनटीपीसी की भर्ती 2025 में
रेलवे में एनटीपीसी की भर्ती 2025 में

भर्ती कितनी निकाली गई है…

 

रेलवे में एनटीपीसी की जो भर्ती निकाली गई है उसमें 8810 पदों पर भर्ती निकाली गई है ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट दोनों को यहां पर सामान्य रूप से दिया गया है जिसके तहत अंडर ग्रेजुएट वालों को 3050 भर्ती जो है वह निकल गई है

 

और वहीं पर जो ग्रेजुएट वालों की जो भर्ती निकाली गई है वह जो है 5800 कुछ पदों पर या भर्ती निकाली गई है सबसे ज्यादा जो है ग्रेजुएट वालों को यहां पर मान्यता दी गई है क्योंकि इसमें जो है नॉन टेक्निकल उसे जो होने वाले हैं वही ऑफिशियल भर्ती होने वाली है

रेलवे में एनटीपीसी की भर्ती 2025
रेलवे में एनटीपीसी की भर्ती 2025

भर्ती के लिए आवेदन कहां से करें…

रेलवे में एनटीपीसी की जो भर्ती निकली जा रही है उसके लिए आवेदन हम कहां से करने वाले हैं आप लोगों को हम एक वेबसाइट देने वाले हैं वहां पर जाकर आप लोग एनटीपीसी की जो भर्ती नोटिफिकेशन है वहां पर जाकर और अपना जो रजिस्ट्रेशन है

 

उसको वहां पर देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की वेबसाइट है. ” rrbapply.gov.in. ” इस पर जाकर आप लोग आवेदन कर सकते हैं यह रेलवे की वेबसाइट है यहां पर आप लोग पूरी तरीके से जो है आवेदन की पूरी प्रक्रिया इसमें आप लोग कर सकते हैं

रेलवे में एनटीपीसी की भर्ती
रेलवे में एनटीपीसी की भर्ती

रेलवे की एनटीपीसी की भर्ती में योग्यता…

रेलवे में एनटीपीसी की जो भर्ती होने वाली है उसमें योग्यता सबसे महत्वपूर्ण होती है जैसे इंग्लिश में ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट दो तरीके की दिए गए हैं तो ग्रेजुएट कोई भी हो बा पास हो उसके ऊपर कोई भी हो सकता है और अंडरग्रैजुएट में 12वीं जो है

 

उसको पास करना जरूरी है और अंडरग्रैजुएट के लिए 18 से 36 वर्ष दी गई है और वहीं पर ग्रेजुएट के लिए 18 से 30 वर्ष दिया गया है आवेदन के लिए जिसके तहत आप लोग यहां पर जो भी जिस चीज में आते हैं वहीं पर अपना आवेदन करें अन्यथा कहीं और पर न जाकर इधर-उधर apply ना करें.

 

एनटीपीसी के लिए चयन प्रक्रिया क्या है…

 

रेलवे में एनटीपीसी की जो भर्ती होने वाली है उसमें चयन प्रक्रिया क्या होने वाली है यह बहुत महत्वपूर्ण जानकारी आप लोगों को हम देने वाले हैं इससे इसमें सबसे पहले कि आप का जो चयन होने वाला है सबसे पहले इसमें आप लोग कंप्यूटर बेसिक जो टेस्ट होने वाले हैं उसको पास करना बहुत जरूरी होते हैं

 

फिर आप लोग को फिजिकल एक इंटरव्यू देना है उसके बाद आप लोगों का जो डॉक्यूमेंट से उसका सत्यापन भी होगा सत्यापन होने के बाद जब आप लोग उसे चीज में तीनों में पास हो जाते हैं तब आपकी जो ज्वाइन लेटर है आपको पहुंचा दिया जाता है

 

चयन प्रक्रिया बहुत ही आसान दिया गया है जिससे कि जो ग्रेजुएट या अंडा ग्रेजुएट वाले लोग हैं अगर कंप्यूटर बेसिक में हाथ आजमाएं रहेंगे तो उनको यह चीज बहुत ही आसान लगने लगेगा और उनके लिए यह जो बहुत ही आसान और सुरक्षित हो जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *