नवरात्रि में व्रत कैसे रखें..
आज हम जानने वाले हैं कि 9 दिन की जो नवरात्रि होती है उसमें आप लोग व्रत कैसे रखेंगे और कौन-कौन सी चीज हैं जो आपको पालन करनी है बहुत सारी ऐसी चीज हैं जो पालन करने योग्य है चलिए जानते हैं कौन सी चीज हैं वह पालन करने के लिए..
नवरात्रि में व्रत की शुरुआत..
नवरात्रि में सबसे पहले आप लोग सुबह जो है स्नान करें स्नान करने के बाद साफ-सुथरा वस्त्र पहने घर की साफ सफाई करें और मंदिर की पूजा जी जहां पर मंदिर आप रखेंगे वहां पर भी साफ सफाई करें
माँ शैलपुत्री की पूजा कैसे करें
उसके बाद जो कलश स्थापना करनी है उसका भी आप लोग अच्छे ढंग से करें
कलश पर आम के पत्तियों अशोक की पट्टी अवश्य रखें और उसके बाद जो है अखंड ज्योत अगर आपकी क्षमता हो तो अखंड ज्योति जालना शुभ माना जाता है

नवरात्रि में व्रत के नियम..
नवरात्रि में सबसे पहले जो व्रत उठाया जाता है किया जाता है ब्रह्मचर्य का पालन करें उसके बाद जो है आप अगर खाने में सात्विक भोजन अगर लेते हैं तो बहुत ही अच्छा माना जाता है खाने में फल फ्रूट जो अन्न से ना हो वह चीज खाएं.
मांस मछली मदिरा और गुटका वगैरा से दूर रहे जो कि यह व्रत में हानिकारक माना जाता है कई लोग हैं जो दिन में एक बार ही भोजन करते हैं बाकी दिन फलाहार पर ही दिन बिता देते हैं आप क्या करते हैं एक कमेंट करके जरूर बताइएगा
नवरात्रि में पूजा विधि..
नवरात्रि में पूजा विधि जो है बहुत ही मान्य किया जाता है जिसमें से आप सुबह और शाम को माता जी की पूजा कर सकते हैं
उसके बाद आप 9 दिन में होने वाले माता जी का पाठ स्तुति चालीसा यह सब पूजा करते वक्त आप लोग पढ़ सकते हैं और एक से लेकर 9 दिन तक शैलपुत्री से लेकर सिद्धिदात्री की पूजा आप लोग अवश्य करें
फूल फल सिंदूर लाल कपड़ा अक्षत यह सब जो है आप पूजा करते वक्त ध्यान रखें इन सब चीजों का ध्यान करने के बाद ही पूजा पाठ करें और माताजी को स्तुति करने के बाद ही चढ़ाई घर में सुख शांति प्रदान होती है
नवरात्रि में कन्या पूजन…
नवरात्रि में कन्या पूजन अष्टमी और नवमी को नौ कन्याओं को घर बुलाकर परंपराओं के हिसाब से किया जाता है आप जो है कन्याओं का जो पूजन करेंगे ध्यान रखेंगे कि पहले जो है कन्याएं स्नान करने के बाद आपके घर आए
और उनकी जो पैर धोने के बाद उनको पूरी सब्जी और चने की जो सब्जी बनाएंगे आप उसको उनको खिलाएं
जो हो सके कन्याओं को दिन चाहे वह कपड़ा हो चाहे पैसे हो चाहे दान की कोई भी चीज हो आप कन्याओं को दे सकते हैं जितना आपसे हो सके उतना करें
नवरात्रि में व्रत का समापन…
नवरात्रि में व्रत का समापन आप दशहरे पर कर सकते हैं दशहरे पर आप नवरात्रि का समापन माताजी का पूजा करने के बाद जो प्रसाद आप लोग माता जी को चढ़ाते हैं वह प्रसाद परिवार में और लोगों के आवश्यक बाटें इससे क्या होता है कि घर की जो सुख शांति है वह बनी रहती है.
नवरात्रि का सारांश…
नवरात्रि में व्रत कैसे रखते हैं और व्यापारिक पर व्रत कैसे समापन करनी है सारी चीजे इसमें बताई गई है और कन्या पूजन कैसे करनी है पूजा पाठ कैसे करनी है और भी चीज हैं जो बताई गई है
सारी चीजों को आप लोग एक बार पढ़ लीजिए और जानकारी ले लीजिए कि कल से होने वाले नवरात्रि को आप लोग व्रत कैसे करें और माताजी को भी कैसे पूजा पाठ कर सकते हैं
ऐसे में छोटी सी गलती कई बार भारी भी पड़ जाती है ऐसी ही ब्लॉग के लिए हमें फॉलो करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें

One thought on “नवरात्रि में प्रेमानंद जी के द्वारा 2025 में जाने के व्रत कैसे रखा जाता है”