करवा चौथ पर 5 ऐसे टिप्स जो घर की सुख शांति बनाए रखें….
करवा चौथ पर घर की महिलाएं जो है अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है ऐसे में आज हम आप लोगों को पांच टिप्स या नियम समझा ले बताने वाले हैं इसको करने से व्रत की जो महिमा है और भी बढ़ जाती है
1. सुबह का भोजन जिसको सरगी कहते हैं बड़े भाव से करें…
करवा चौथ में पूरी निकलने से पहले जो सरगी का भोजन किया जाता है उसको बड़े भाव से करें क्योंकि आपको दिन भर उसी के बाल से चलना है वह जो है भोजन बहुत ही श्रद्धा भाव और प्रेम से करें क्योंकि जो व्रत आप करना चाहती हैं वह एक अपने पति की लंबी आई के लिए प्रेम भाव का प्रतीक माना जाता है ऐसे में जो सुबह का सरगी का भजन है उसको बड़े ही भाव से करें
सरगी के भजन में आप लोगों को फल फूल मिठाइयां और नारियल का सेवन अवश्य करें इस पूरे दिन की उर्जा शरीर की बनी रहती है और घर में जो प्रेम भाव रहता है वह सब भी बना रहता है

करवा चौथ पर पूजा विधि कैसे करें
2. व्रत करने से मन में गंदे विचार ना रखें….
करवा चौथ एक प्रेम भाव का प्रतीक माना जाता है जो एक पति पत्नी में प्रेम भाव होना चाहिए वह एक अनुरूप के अनुसार यह त्यौहार बड़े भाव से मनाया जाता है तो इसको करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले मन में अच्छे विचार लाना चाहिए
गंदे विचार से दूर रहे वाद विवाद जो झगड़ा होता है उसे भी आप लोग दूर रहे भगवान शिव पार्वती और गणेश जी की हमेशा मन में श्रद्धा भाव रखें ऐसा करने से जो खुद देता है घर की मर्यादाएं हैं वह बनी रहती है

3… करवा माता और भगवान पार्वती शिव की पूजा मन से करें….
करवा चौथ में सबसे बड़ी चीज होती है कि जब आप पूजा पाठ करने जाते हैं तो जो आप लोग करवा चढ़ाते हैं उसकी पूजा पाठ आप लोग जरूर कर लें और भगवान शिव पार्वती गणेश जी की पूजा अवश्य करें उनको पूजा करने के लिए हल्दी रोली चावल करवा और लाल चुनरी से पूजा अवश्य करें इस वैवाहिक जीवन जो होती है वह सुख में प्रदान करती है
4… दान पुण्य और गरीबों की सेवा…
करवा चौथ में सबसे बड़ी जो सेवा होती है वह है मां की सेवा जो लोगों के द्वारा किया जाता है जिसे आप लोग दान भी दे सकते हैं कोई संविधान हो धन-धन होता है उसके बाद जो आप लोग अगर गरीबों की सेवा करना चाहते हैं वह भी आप कर सकते हैं
पर यह चीज जो होती है वह मां और दिल से किया जाता है यह नहीं की अपना जो कर्तव्य उसको पूरा कर ले बस हो गया ऐसा नहीं है जब आप किसी भी चीज को मानवादी और कम से करते हैं तो उसका फल भी उसके अनुसार ही मिलता है

5… चंद्रमा को सच्चे मन से क्या प्रार्थना करें…
करवा चौथ का व्रत सबसे स्त्रियों में महान माना जाता है तो ऐसे में आप लोग शाम के समय चंद्रमा को अर्थ देने के लिए आप लोग जाते हैं और चलने में अपने पति को देखना और चंद्रमा को देखना सब एक सच्चे मन से किया जाना चाहिए
ना की आज की दौड़ में रेल बनाने के लिए या एक चालू हो गया ऐसी वाली बात ना होनी चाहिए सच्चे मन से करने के लिए घर की खुशियां और शांति बनाए रखना है
महत्वपूर्ण बातें…
करवा चौथ में सबसे महत्वपूर्ण बातें यही है कि घर में दीपक जलाएं मंदिर के सामने उसके बाद जो है घर की जो बुजुर्ग जी लोग हैं उनसे आशीर्वाद लें वाद विवाद किसी से ना करें अपने पति को किसी भी चीज के लिए फोर्स ना करें जो घर की चीज हैं उसी में संतोष पूर्वक व्रत का त्योहार मनाए
निष्कर्ष…
करवा चौथ में पांच बातें आप लोग याद रखें इसके अलावा जो आप लोग अच्छे तरीके से कर सकें वह भी करें और घर की सुख शांति बनाए रखने के लिए जो चीज हो सके वह करें गर्मी वाद विवाद या पति से झगड़ा या कोई भी हो उसे कुछ अनर्गल बातें ना करें उसे दिन आप घर से बाहर ज्यादा से ज्यादा ना निकले
