दिवाली पर पटाखे जलाने पर क्या सुरक्षा….
दिवाली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार होता है जो कि छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बड़े तक सब मानते हैं ऐसे में दिवाली पर पटाखे फोड़ने का एक अलग ही मजा होता है और इसमें कुछ सुरक्षा है जो आप लोगों को बताने वाले हैं
पटाखे जलाने पर सुरक्षा…
दिवाली पर पटाखे जलाने को जो सुरक्षा दिया गया है इसमें बहुत सारे कारण है सबसे पहला कारण यही है कि आप छोटे बच्चे हैं उनको अपने से अलग जो है पटाखे जलाने को ना दें इससे होता है कि अगर वह पटाखे जला रहे हैं तो कुछ भी चुप हो सकती है तो ज्यादा से ज्यादा आप लोग ध्यान दें इस चीज का की जो बच्चे हैं
वह ज्यादा दूर एक दूसरे से दूर जाकर पटाखे ना जलाएं पटाखे चलाने का जो नियम है उन बच्चों को समझाएं कि ऐसे ऐसे पटाखे जलाया जाता है पटाखे चलाने के बाद दूर भाग जाता है क्या किया जाता है और सबसे बड़ी बात है कि माचिस से और लाइटर से खेलने ना दे

खुले स्थान पर पटाखे जलाएं….
दिवाली पर आप लोग सबसे बड़ी ध्यान देने की जरूरत है कि आप जब भी पटाखे जलाएं तो सुरक्षित स्थान पर और जो खुला स्थान हो मैदान हो ग्राउंड हो अच्छा खासा वहां पर जाकर जलाएं क्योंकि इसमें बहुत सारे ऐसे तत्व होते हैं
धनतेरस पर शुभ मुहूर्त क्या है दीपावली का भी क्या है
जो आदमी को जला भी सकता है और कुछ हादसे भी हो सकते हैं अगर नजदीक से सब कुछ करते हैं घर से बगल में करते हैं आग लगने की दर है वह सारे कारण है ऐसे जो घर में ना जलाकर बाहर पटाखे वगैरा जलाए
आग बुझाने के लिए कुछ सामान पास में रखें…
दीवाली हादसे न हो जाए उसके लिए पहले से ही तैयारी करके रखें अगर कुछ हादसा हो भी जाता है तो उसको तुरंत का तुरंत उसे फायदे को हादसे को मिटाया भी जा सकता है
तो उसे हादसे को मिटाने के लिए हमें क्या करना चाहिए सबसे पहले अगर आप लोग पटाखे जला रहे हैं तो बाल्टी में पानी भर कर रखें और कुछ रेट वगैरा भी पास में रखें कि जैसे भी कोई हादसा होता है तो हम उसे हादसे को तुरंत का तुरंत मिटा सकते हैं

दिवाली पर कपड़ों पर ध्यान दें…..
दिवाली पर सबसे अहम बात होती है कि आपका जो कपड़ा है उसे पर ध्यान देने की जरूरत है जो सबसे ज्यादा बात है कि आप ज्यादा ढीले डाले कपड़े ना पहने जितना हो सके सूती कपड़ों का ध्यान दें
और टाइट कपड़ों का पहनें क्योंकि टाइट का प्रयोग अगर आप लोग पहने रहेंगे तो ज्यादा दूर तक आप लोग दिवाली की फुलझड़ियां है उसको जला सकते हैं अगर आप लोग ढीले ढाले कपड़े पहनेगी सबसे ज्यादा तो लेडिस का और लड़कियों का ध्यान दें कि वह दुपट्टा जो है ऐसी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है

वैद्य पटाखे ही खरीदे…
दिवाली पर सबसे ज्यादा हम बात होती है कि आप जहां से पटाखे खरीद रहे हैं क्या वह लाइसेंस लिया हुआ है बांदा की नहीं लिया हुआ है क्या आप गलत पटाखे गलत जगह से तो नहीं खरीद रहे हैं उसे क्या होता है की सारी जानकारी लेने के बाद ही आप कहीं चीजों पर ध्यान देने के बाद पटाखे खरीदें
जलने पर क्या लगाए….
दिवाली पर पटाखा फोड़ने से सचेत रहें और जलाएं जरूर जलने के बाद अगर कहीं जल जाता है या कुछ हो जाता है तो उसको सबसे पहले ठंडे पानी से धोएं उसके बाद मरहम पट्टी जो कुछ हो सके करें नहीं तो डॉक्टर को दिखाएं
निष्कर्ष….
पटाखे फोड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान देखना जरूरी है और पटाखे जलाने पर भी कुछ बातों का ध्यान देना बहुत ही जरूरी है क्या-क्या बातें हैं वह आप लोगों को डिटेल्स में बताया गया है सारी बातों को एक-एक करके आप लोग देख लीजिए और जब भी दीपावली पर पटाखे जलाएं यह सब बातें जो है आप लोग ध्यान पूर्वक काम करें
