दीपावली और धनतेरस से पहले ऐसा कौन सा काम करे…
दीपावली और धनतेरस एक ऐसा त्यौहार है जो पूरी दुनिया में मनाया जाता है जहां पर हिंदू लोग मौजूद हैं पूरी दुनिया में आप लोग मानते हैं तो ऐसे में इससे पहले कौन सा काम करते हैं चलिए जानते हैं आर्टिकल में..
दीपावली और धनतेरस से पहले काम…
दीपावली और धनतेरस से पहले जो काम आप लोगों को करना है वह है कि जो घर की चीज हैं उसको एक जगह करना है
मंदिर की साफ सफाई से लेकर घर की भी साफ सफाई करना बहुत जरूरी है उसके बाद अपने घर के बाहर भी जितना हो सके उतना बढ़िया से सफाई करें और रोज हफ्ते भर पहले से ही रात के टाइम दीपक जरूर जलाएं

दीपावली पर सोने का क्या भाव रहने वाला है
धनतेरस पर सबसे पहले क्या काम करें…
दीपावली की पहले धनतेरस आता है तो धनतेरस पर ऐसा क्या काम करें की हर चीज सुख और शांति के आप चले तो ऐसे में सबसे पहले पूरे घर की साफ सफाई मंदिर की साफ सफाई धनतेरस के दिन आप लोगों को कुछ न कुछ खरीदना होता है
चाहे सोना चांदी या घर की जो स्थिति रहती है उसके अनुसार कुछ न कुछ खरीद लें कुछ नहीं तो झाड़ू जरूर खरीदें और इससे धनवंतरी की पूजा अवश्य करें और मां लक्ष्मी की भी पूजा करें ऐसा मानना है कि यह सब करने से मां लक्ष्मी जो है वह हमेशा के लिए प्रवेश करती है

दीपावली और धनतेरस पर क्या न करें कौन सा काम…
दीपावली और धनतेरस पर ऐसा कौन सा काम न करना चाहिए जो लोगों को और घर की जो सदस्य हैं उनको बुरा लगे तो जानते हैं आप क्या काम करना है क्या नहीं करना है
सबसे पहले किसी के ऊपर झगड़ा या क्रोध नहीं करना चाहिए उसके बाद जो है घर की साफ सफाई की अनुरूप कम करें किसी को भी आप शब्द ना कहीं और घर में कूड़ा हो या कोई भी गंदगी वगैरह ना फैलाएं ऐसे में मां लक्ष्मी घर से ही बाहर हो जाती है
घर में हमेशा अंधेरा ना रखें और अगर लाइट नहीं है तो दीपक जरूर जलाएं इससे दीपक जलाने से अंधेरा जो है गायब हो जाता है और जो है झाड़ू जो है उसको उल्टा करके नहीं रखना चाहिए यह पांच चीज हैं जो आपको धनतेरस और दीपावली के दिन नहीं करना है

और कौन सा काम करें कि घर की सुख शांति बनी रहे….
दीपावली और धनतेरस पर और कौन सा काम करने से घर की सुख शांति बनी रहती है इसमें सबसे पहले आप लोगों को शाम के समय या दिन में भी अगर उतनी या आपकी कैपेसिटी है
औकात है तो दीपक तुलसी के पेड़ के नीचे आप लोग दीपक जरूर जलाएं और दीपक जलाने के बाद जो है जब आप पूजा पाठ करने के लिए जाए तो काली माता और हनुमान जी की पूजा अवश्य करें आपकी पूजा घर में लक्ष्मी जी की काली माता का और कुबेर जी का हनुमान जी का ऐसे जो देता है उनकी जो है पूजा अवश्य करें

निष्कर्ष…
दीपावली और धनतेरस से पहले और उसी के दिन क्या-क्या करना है क्या-क्या नहीं करना है जो एक रेगुलर काम होता है वह चीज आप लोग अवश्य करें और घर की जो साफ सफाई से लेकर पूजा पाठ से लेकर सारा चीज बताया गया है यह चीज अवश्य आजमाएं और घर की सुख शांति के लिए जो अतिरिक्त हमने बताया है
उसको भी आप लोग एक बार जरूर आजमाएं उसे चीज से घर की जो स्थित है या घर की जो सदस्य हैं सबका जो है अच्छा दिन गुजरता है लक्ष्मी जी की पूजा कुबेर जी की पूजा हनुमान जी की पूजा काली माता की पूजा यह एक आवश्यक चीज होती हैं जो पूजा पाठ करने से घर के सुख शांति बनी रहती है
