इस दीपावली धनतेरस पर क्या करें कि घर की सुख शांति और लक्ष्मी आए….
धनतेरस एक ऐसा त्यौहार है जहां पर लोग सभी चीजों को पूछते हैं धनतेरस से लेकर दीपावली तक क्या-क्या करना पड़ता है क्या-क्या खरीदना होता है क्या-क्या पूजा करना होता है चलिए जानते हैं
धनतेरस में शुभ समय क्या है….
धनतेरस के लिए शुभ समय आप लोग जानते ही होंगे कि जो भी चीज होती है वह पुरी जब शाम को बैठ जाता है तब जाकर धनतेरस की पूजा और सारा काम होता है तो ऐसे में आज यानी की 18 तारीख 2025 को क्या-क्या करना है क्या-क्या नहीं करना है
यह भी अपने आप में एक सोचने वाली बात है जानते हैं हम आज क्या खरीदना है क्या नहीं खरीदना है किसकी पूजा करनी है सबसे पहले जानते हैं समय समय आप लोग जानते हैं सूर्यास्त के बाद जो है शाम के टाइम हमेशा की तरह धनतेरस मनाया जाता है और दिन में आप लोग खरीदारी कर सकते हैं

दीपावली के पहले पहले कहां पर बारिश होगा और दीपावली के दिन
पूजा किसकी करनी चाहिए…
धनतेरस पर सबसे अहम बात यह होती है कि हम पूजा किसकी करें तो आप लोगों को बता दे की सबसे पहले आप लोग धनवंतरी उसके बाद जो है लक्ष्मी माता उसके बाद जो है कुबेर महाराज तीन की तीन देवता जो है वह मुख्य रूप से पूजे जाते हैं उसके बाद जो है आप हनुमान जी की पूजा काली जी की पूजा इन सब की पूजा है आप लोग कर सकते हैं

दीपक क्यों जलते हैं….
धनतेरस के दिन आप लोग सबसे बड़ी बात होती है कि दीपक दीपक हम क्यों जलते हैं दीपक हम इसलिए जलते हैं कि घर की जो सुख शांति हो और जो घर में अकाल मृत्यु या ऐसा कुछ घटनाएं हो रही है
उसे भी काफी रक्षा मिलती है दीपक जो है शाम के टाइम आप लोग दक्षिण दिशा मुख करके आप लोग उसको जलाएं और उसको रख दें इससे क्या होता है कि यमराज दी दीपक कहा जाता है उसको इससे घर की सुख शांति और अकाल मृत्यु से राहत मिलती है
घर की साफ सफाई कैसे करें…
धनतेरस के पहले आप लोगों को घर की जो साफ सफाई है जो रंग रोशन है आप लोग उसे पर जरूर ध्यान दें और जो आपको आपके घर के आसपास कूड़ा कर पचरा या कुछ भी चीज हैं
वहां पर साफ सफाई बिल्कुल करना चाहिए वैसे तो हमेशा रखनी चाहिए पर इस दिन धनतेरस के पहले आप लोग यह चीज जरूर कर लें और मंदिर को भी अच्छी तरीके से सजा ले और वहां पर भी साफ सफाई बिल्कुल तैयार रखें

धनतेरस के दिन कुछ सामान खरीदें….
धनतेरस के दिन ऐसा कौन सा सामान खरीदना चाहिए तो आप लोगों को बताते हैं कि धनतेरस के दिन आप लोगों को सबसे जो जरूरी बातें हैं वह झाड़ू झाड़ू जो है एक झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए दो झाड़ू जो है खरीदनी चाहिए और घर में लाने के बाद उसे पर कलवा बांधना चाहिए और जो मंदिर होता है
वहां पर उसको टच करके एक जगह स्थान पर रख दे जहां पर कोई देखे ना और उसकी कोई छुए ना उसके बाद जो है आप लोग अपनी कैपेसिटी के हिसाब से सोना चांदी या पीतल कुछ भी खरीद सकते हैं ऐसा मानना है कि कुछ भी खरीदने से घर में लक्ष्मी आती है
धनतेरस के दिन दान करें….
धनतेरस के दिन दान क्यों किया जाता है दान इसलिए किया जाता है कि घर की जो सुख शांति और दरिद्रता है वह दूर हो जाए और घर में लक्ष्मी जो है वह पधारे ऐसा मानना है तो आप लोग भी कुछ ना कुछ अन्य दन धन-धन या कपड़ा दान कुछ भी कर सकते हैं आप अपने कैपेसिटी के हिसाब से कुछ ना कुछ दान कर सकते हैं
रात में दीपक और मंत्र जाप कैसे करें…..
रात के समय शाम से ही आप लोग को दीपक जलाना है मंदिर पर बाहर दरवाजे पर और जहां पर यथास्थान देखा जाता है वहां पर रखा जाता है दीपक को ऐसे में दीपक जरूर जलाएं और मंत्र जाप जब आप मंदिर पर पूजा करने के लिए जाते हैं
तो यह मंत्र. ” ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः ” 108 बार लक्ष्मी जी की मंत्र है यह 108 बार आप लोग जरूर करें और इसे करने से नकारात्मक चीज और घर की सुख शांति जो धनलक्ष्मी प्रदान होता है
धनतेरस के दिन क्या न करें….
धनतेरस के दिन सबसे पहले तो आप घर में हंसी-खुशी से रहे और किसी से झगड़ा ना करें और सबसे बड़ी बात की आप धन-धन किसी को उधारी ना दे दान कर सकते हैं पर किसी को उधारी ना दें यह सबसे बड़ी चीज हैं जो समझना वाली बात है
