Headlines
image search 1764327251850 धरती में सबसे पहले सूर्य कहां पर रुकता है जान पूरी जानकारी

धरती में सबसे पहले सूर्य कहां पर रुकता है जान पूरी जानकारी

धरती पर सूर्य कहां उगता है सबसे पहले….

धरती पर पूरी कहां पर उगता है आज हम बताने वाले हैं और यह समझने वाले हैं की सबसे पहले कौन सी देश में और कौन से स्टेट में सबसे पहले सूर्य उगता है

 

सबसे पहले सूर्य कहां उगेगा…

धरती में सबसे पहले सूर्य किस जगह पर उगता है और वहां पर ऐसा क्या हो जाता है कि सूर्य जो है वहां पर कितने बजे और भारत में आने के बाद कितना बजे तक वह सूर्य जो है आप आता है सबसे पहले तो आप लोगों को बता दें कि एक छोटा सा दीप है दीप जो है वहां पर सबसे पहले जो है सूर्य की किरणें देखी जाती हैं और वहां पर जो है ऐसी अद्भुत चीज देखी जाती है जो अपने आप में भी एक अचंभा सा लगता है तो वहां पर छोटे से डी में पहली बार पूरे क्रिकेट देखी जाती हैं तो चलिए आप लोग को बताते हैं वह द्वीप कौन सा है

धरती में सूर्य सबसे पहले कहां पर उगता है
धरती में सूर्य सबसे पहले कहां पर उगता है

सूर्य वाला द्वीप कौन सा है..

धरती पर सबसे पहले सूर्य की किरणें किरीबाती गणराज्य में पड़ती हैं। किरीबाती प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप है। खासतौर पर इसके पूर्वी द्वीपों, किरितिमोती द्वीप, जिसे क्रिसमथ द्वीप भी कहा जाता है, वहीं सबसे पहले अअअ सूर्योदय होता है।

 

इंटरनेशनल डेट लाइन के सबसे करीब और पश्चिम की तरफ पड़ने की वजह से किरीबाती में सबसे पहले सूरज की किरणें पहुंचती हैं। पृथ्वी दरअसल पश्चिम से पूर्व की तरफ घूमती है। इसी वजह से हमें सूर्य पूर्व से उगता हुआ दिखता है और पश्चिम में डूबता हुआ दिखता है।

 

हालांकि भारत में सबसे पहले सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में होता है। जब भारत के बाकी हिस्सों में रात के दो या तीन बज रहे होते हैं, डोंग गांव में सूर्योदय हो रहा होता है। कई पर्यटक इसे देखने के लिए दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं। डोंग गांव में सूर्यास्त भी जल्दी हो जाता है। यहां दोपहर के तीन-चार बजे के करीब अंधेरा होना शुरू हो जाता है।

धरती में सूर्य सबसे पहले कहां पर उगता
धरती में सूर्य सबसे पहले कहां पर उगता

कितने बजे सूर्य उगता है…

धरती पर सूर्य का time एक अनोखा दृश्य हैं

यहां लोग (हंसते हुए) डिनर भी दोपहर में ही बनाना शुरू कर देते हैं क्योंकि तीन-चार बजे अंधेरा हो गया, सो जाते हैं छह-सात बजे तो खा पी के निपट गए। हालांकि आपके मन में यह भी सवाल होगा कि अगर दुनिया में सबसे पहले सूर्योबते-सूर्योदय किरीबाती गणराज्य में होता है तो जापान को लैंड ऑफ राइजिंग सन क्यों कहा जाता है?

 

इसकी वजह साइंटिफिक कम और हिस्टोरिकल ज्यादा है। चूंकि जापान चीन के पूर्व में मौजूद है, इसलिए चीन के लोग इसे उगते सूरज का देश कहने लगे और वहीं से जापान का यह नाम प्रसिद्ध हो गया। तो अब आप जब उगते सूरज को देखेंगे तो आपको पता होगा कि कहां आपसे कई घंटे पहले कोई और सनराइज ऑलरेडी देख चुका है, गुड मॉर्निंग कर चुका है, बोल चुका है।

धरती में सूर्य सबसे पहले कहां पर
धरती में सूर्य सबसे पहले कहां पर
निष्कर्ष…

धरती में सबसे पहले सॉरी जो उगता है और जहां पर बैठता है यह सभी लोग जानते हैं की सबसे पहले भारत में कहां पर होता है पर धरती में कहां पर होता है वर्ल्ड में कहां पर होता है विश्व में कहां पर सबसे पहले उगता है तो उसको सबसे पहले बताया गया है की जो धरती में एक छोटा सा द्वीप है वहां पर जो है यह सूर्य उगता है

 

और वहां पर एक मनोहर प्रदेश बताया गया है छोटे से दीप के बाद फिर आता है अपने भारत के अरुणाचल प्रदेश में जहां पर सबसे पहले भारत में सूर्य जो है देखना स्टार्ट हो जाता है देखने वाली बात यह है कि कुछ ही मिनट में वह उसे द्वीप से दूसरे देशों तक सूर्य पहुंच जाता है अब इसका कितना स्पीड होगा की दूसरी देश से दूसरे देश मिनट में पहुंच जाता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *