Headlines
image search 1761190262224 भाई दूज 2025 में पूजा पाठ और शुभ मुहूर्त क्या है डिटेल्स में जाने

भाई दूज 2025 में पूजा पाठ और शुभ मुहूर्त क्या है डिटेल्स में जाने

भाई दूज क्या है और कैसे मनाए….

भाई दूज एक ऐसा त्यौहार है जहां पर भाई-बहन एक दूसरे की रक्षा के लिए और जीवन भर कसम खाते हैं कि हम एक दूसरे का साथ देने वाले हैं तो इस चीज को निभाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है कैसे पूजा करनी पड़ती है और कैसे भाई दूज मानते हैं इस विषय में जानते हैं

 

भाई दूज क्यों मनाते हैं…

भाई दूज इसलिए मानते हैं कि देवताओं की यमराज जो है जब अपनी बहन यमुना के घर जाते हैं तो यमुना जी ने उनको तिलक लगाकर स्वागत किया था और उनका आदर भाव और सत्कार जो है बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया था तो वहीं पर यमराज जी ने यह आशीर्वाद दिया था कि भाई दूज पर अपनी बहन जो है

भाई को तिलक लगाकर और पूजा कर कर दीर्घायु के लिए उनकी कामना करती है तब से यह जो है पर्व भाई दूज के नाम से मनाया जाता है अब आपका क्या तथ्य है इसके विषय में आप हमें कमेंट के जरिए जरूर बताइएगा और भी कोई तथ्य है कि नहीं है यह भी जरूर बताइएगा

भाई दूज की पूजा कैसे करें
भाई दूज की पूजा कैसे करें

दिवाली पर पटाखों से पांच बातों का ध्यान

भाई दूज पर पूजा कैसे करें…

भाई दूज पर सबसे पहले उठने के बाद स्नान करना चाहिए स्नान करने के बाद जो है घर में गंगाजल से पूरा छिड़काव करें जैसे यह पवित्र हो जाता है की सुख समृद्धि और घर की प्रतिष्ठा बनी रहती है मान सम्मान जो होता है घर की वह भी एक तरीके से बढ़ जाता है

भाई दूज की पूजा विधि
भाई दूज की पूजा विधि

भाई दूज पर तिलक लगाना…

बहन जो है भाई दूज पर तिलक लगाकर स्वागत करती है पर तिलक लगाने से पहले थाली में क्या-क्या होना चाहिए वह भी बहुत जरूरी है सबसे पहले थाली में रोली अक्षत और चावल दूर्वा मिठाई कलवा नारियल ऐसी चीजों पर ध्यान देकर थाली में सजाकर भाई को दीपक जलाकर आरती करके स्वागत करना चाहिए और उसको तिलक लगाना चाहिए

 

भाई दूज पर भाई का उपहार….

भाई दूज पर भाई का उपहार क्या होना चाहिए ऐसे में बहुत सारे सवाल उठाते हैं कि हम भाई दूज पर अपनी बहन को क्या उपहार दे की बहन भी खूब हो जाए तो सबसे पहले आप लोग अगर देना चाहते हैं

तो अपने कैपेसिटी के हिसाब से हर कोई हर एक चीज दे सकता है ऐसा नहीं है कि मतलब कुछ थोड़े से चीजों में ही छोड़ दें सबसे पहले आप साड़ी दे सकते हैं गाना दे सकते हैं जो उनकी बहन की रोजमर्रा जिंदगी की आने वाली चीज हैं उसमें दे सकते हैं

भाई दूज की पूजा विधि क्या है
भाई दूज की पूजा विधि क्या है

भाई दूज पर भोजन ग्रहण करना….

भाई दूज पर बहन के द्वारा बनाया गया भोजन भाई जो है वह भोजन को जरूर ग्रहण करें क्योंकि बहन जो है बहुत ही तन मन धन से बड़े प्यार से उसे भोजन को बनाई है और भाई अगर ग्रहण नहीं करता है तो बहन को दुख होता है तो वह उसे दिन जो है बहन को दुख नहीं किया जा सकता यह नियम है और इस नियम को भाई को पालन जरूर करना पड़ता है

 

भाई दूज पर क्या नहीं करना चाहिए….

भाई दूज पर सबसे पहले आप यह देखें कि भाई अगर घर पर आया है बहन को यह देखना चाहिए कि तिलक जरूर लगाए बिना तिलक की उसको घर से जाने ना दे और यह भी देखें की जब भाई आता है तो भाई के हाथ में कुछ न कुछ उपहार जरूर रहना चाहिए उसके बाद जो है भाई को यह भी देखना चाहिए कि कोई अपशब्द या अपशगुन ऐसी चीजों पर ना हो

 

भाई दूज पर किसकी पूजा करें…

भाई दूज पर जो कथा कही गई है जो परंपरा चली आई है उसके अनुसार ही पूजा पाठ करना चाहिए सबसे पहले या तो आप लोग यमराज की पूजा करें या उनकी बहन यमुना की पूजा करें इन दोनों देवताओं की पूजा आप लोग अवश्य करें क्योंकि भाई दूज पर उनकी ही पूजा की जाती है इसके अलावा किसी की पूजा नहीं होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *