राधा अष्टमी पर ऐसा क्या काम करें कि लाभ ही लाभ हो….
आज 31 अगस्त है और 31 अगस्त को ही राधा अष्टमी के नाम से जाना जाता है तो आज राधा अष्टमी पर कौन सा काम करें कौन सा ना करें चलिए इस ब्लॉग में डिटेल्स बताते हैं.
राधा अष्टमी…
यह पर्व जो है वह राधा अष्टमी के जन्मोत्सव के लिए मनाया जाता है और यह जो है सभी चीजों से भरा हुआ है जैसे की प्रेम से भरा हुआ है साहित्य से भरा हुआ है उत्साह से भरा हुआ है यह एक श्री कृष्णा से जुड़ा हुआ प्रेम और सद्भाव का अद्भुत त्यौहार है इसमें आप बहुत सारे ऐसे काम ना करें जो आपको कष्ट भोगने पड़ जाए और कौन सा काम करें जो सुख और समृद्धि लाए.
शुभ मुहूर्त क्या है..
राधा अष्टमी पर मनाने जाने वाली जो शुभ मुहूर्त है वह जो है 8:30 से 12:00 तक मनाई जाएगी जिसमें इसमें भद्राकाल भी है और शुभ मुहूर्त भी है भद्राकाल जो है वह 12:00 से बाद स्टार्ट हो जाती है इसमें होने वाली अंतिम जो विधि है जो अंतिम शुभ मुहूर्त है वह है 11:59 31 अगस्त से लेकर 12:44 1 सितंबर तक मनाया जा रहा है तो आप लोग इस चीज का ध्यान रखें और राधा अष्टमी जरूर मनाई.
https://khabarnews.xyz/mahua-moitra-amit-shah-ka-sir-kalam-kr-ke-mej-pr/?amp=1
भद्रा काल कब है..
राधा अष्टमी पर भद्रा काल जो है वह 4:30 बजे से 6:00 की ब्रह्म मुहूर्त में है अगर इस समय आप लोग राधा अष्टमी का पूजा वगैरह करते हैं तो पूजा वगैरह ना करें इससे इस समय के बीच में आप लोग बचे.
पूजा विधि सामग्री का सामान…
राधा अष्टमी पर मनाने जाने वाली पूजा पूजा का सामान और सामग्री बहुत जरूरी होता है इसमें आप लोग क्या-क्या लेकर आएंगे और पूजा पाठ करने वाले है.
1. पुष्प-माला, रोली, अक्षत, सुगंध/चंदन, सिंदूर, फल, केसरयुक्त खीर
राधा रानी के वस्त्र, आभूषण, इत्र, देसी घी का दीपक, पंचामृत अभिषेक सामग्री
पूजा विधि (संक्षेप में):
1. ब्राह्म मुहूर्त में स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
2. पूजा स्थान पर चौकी लगाकर राधा–कृष्ण की मूर्ति/चित्र स्थापित करें।
3. पंचामृत से अभिषेक करें, फिर श्रृंगार एवं षोडशोपचार (१६ विधि) के अनुसार पूजा करें।
4. भोग में खीर, पंचामृत तथा फल-मिठाई अर्पित करें।
यह पूजा विधि करने में से जो भी कष्ट होते हैं वह दूर हो जाते हैं.
संक्षेप में समझे…
राधा अष्टमी कई लोगों को पता है कब मनाया जाएगा और राधा अष्टमी कई लोगों को यह पता नहीं है कि यह कब आएगा कब जाएगा इसका त्यौहार के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इसमें जो है क्या-क्या करना है क्या-क्या नहीं करना है वह सभी लोगों को पता नहीं है तो हमारे ब्लॉक के जरिए सारी चीज आप लोगों को बताया जा रहा है तो इस चीज में आप लोग ध्यान दीजिए कि हमारा ब्लाग जो है वह आप लोग पढ़ते रहिए देखते रहिए और शेयर भी करते रहिए जिससे कि आप लोग हमेशा लेटेस्ट जानकारी जो हम देते हैं वह आप लोगों को पहुंच जाया करें ज्यादा से ज्यादा आप लोग इस ब्लॉक को शेयर करें और सारी जानकारी एक दूसरे को पहुंचाएं.
राधा अष्टमी त्यौहार..
राधा अष्टमी का त्योहार जो है इसमें कोई भी किसी भी तरीके से छुट्टी वगैरा तो नहीं रहती चाहे वह सरकारी हो चाहे वह प्राइवेट हो इसमें क्या होता है कि जो एक हिंदू धर्म में जो एक राधा नाम का जो वृंदावन से लिया गया है वह एक महत्व अपने में रखता है जो हिंदुओं के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है इसमें श्री कृष्ण के जरिए राधा अष्टमी मनाया जाता है इफ्तार में आप लोग बहुत सारे काम भी कर सकते हैं जो राधा जी को प्रिय हो.
