53 सालों से बिना पैसे के लिए लाखों लोग मरीजों को किया इलाज…
दुनिया में लाखों डॉक्टर देखे होंगे पर ऐसा डॉक्टर नहीं देखा होगा कि 53 सालों से लोगों को इलाज करके लाखों लोगों मरीजों को ठीक किया डॉक्टर को कहां के हैं कैसे हैं सारे डिटेल बताते हैं.
डॉक्टर का नाम कहां के हैं..
एक ऐसी दुनिया में जहाँ इलाज अक्सर पैसों, बिलों और अस्पताल की सुविधाओं से जुड़ा होता है, वहीं भारत में एक ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने अपने जीवन को पूरी तरह मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। डॉ. रमण राव पिछले 53 सालों से बिना किसी शुल्क के हज़ारों नहीं, बल्कि लाखों मरीजों का इलाज कर चुके हैं। उनके लिए असली दौलत पैसे नहीं, बल्कि लोगों की मुस्कानें और आशीर्वाद हैं। 🙏
मुफ्त की यात्रा कैसे शुरू की…
उनकी यात्रा 1973 में शुरू हुई, जब वे बेंगलुरु से एक छोटे ग्रामीण इलाके में कुछ दवाइयाँ और सेवा का जज़्बा लेकर पहुँचे। पहले दिन सिर्फ़ 8 मरीज उनके पास आए थे, लेकिन धीरे-धीरे उनके निस्वार्थ भाव और दया की ख़बर दूर-दूर तक फैलने लगी। आज, हर शनिवार सुबह, लोग भोर से पहले ही उनकी मुफ़्त क्लिनिक के बाहर कतार में खड़े हो जाते हैं।
अस्पताल कैसा है..
डॉ. राव का क्लिनिक किसी बड़े अस्पताल की तरह भव्य नहीं है। न एसी लगे कमरे हैं, न चमचमाते रिसेप्शन — बस एक साधारण छप्पर, लकड़ी की बेंचें और पेड़ों की छाँव। फिर भी, इसे खास बनाती है हर मरीज के प्रति उनकी गरिमा और स्नेह। उनके लिए स्वास्थ्य सेवा कोई विशेषाधिकार नहीं, बल्कि हर इंसान का अधिकार है उनकी क्लीनर बहुत ही साधारण और मानवता का प्रतीक माना जाता है मन में आप लोग कुछ समझ कर जाते हैं निकलता कुछ है यह होती है एक साधारण इंसान की पहचान
कितने मरीज को ठीक किया है…
समय के साथ, पूरी की पूरी पीढ़ियाँ उनकी देखरेख में बड़ी हुई हैं। जो बच्चे कभी अपने माता-पिता के साथ इलाज के लिए आए थे, अब वही माता-पिता अपने बच्चों को लेकर उनके पास आते हैं। अब तक, 25 लाख से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज करके डॉ. राव ने साबित किया है कि असली इंसानियत का मतलब सेवा है आज के जमाने में ऐसे इंसान बहुत कम देखने को मिलती है क्योंकि आज का जमाना बहुत ही खराब चल रहा है लोगों के प्रति एक दूसरे की कोई भी आदर भाव करता भी नहीं है लेकिन यह लोगों की आदर भाव कर रहे हैं। 🌿
उनका कहना है …
“मैं हर मरीज को अपने परिवार का हिस्सा मानता हूँ। मुझे जो आशीर्वाद और मुस्कानें मिलती हैं, वही मेरी सबसे बड़ी फीस है। डॉ रमन जी दिल की बहुत ही अच्छे हैं इसलिए उन्होंने इतनी अच्छी-अच्छी बातें बताइए इतनी अच्छी-अच्छी चीज की है 53 सालों से उन्होंने लोगों की सेवा किया है आज तक उनके मन में किसी भी चीज का कोई भी गलत भावना नहीं रही है” ❤️
डॉ. रमण राव की यह कहानी हमें याद दिलाती है कि दुनिया की सबसे बड़ी दवा दयालुता है। उन्होंने दिखा दिया है कि अगर नीयत साफ हो और दिल में सेवा हो, तो इंसानियत के लिए की गई छोटी-सी कोशिश भी लाखों ज़िंदगियाँ बदल दिया.
सारांश..
आज के जमाने में ऐसे डॉक्टर बहुत कम मिलते हैं डॉक्टर रमन जैसे लोगों के प्रति इतना आदर भाव 53 सालों से 25 लाख लोगों को मुक्त इलाज करना अपनी पूरी जिंदगी लोगों के प्रति समर्पित कर दिया है आप लोगों को अगर ऐसी कोई मिलता है तो आप लोग क्या करेंगे कमेंट किधर जाएंगे वीडियो बताइएगा और हमारा आर्टिकल को फॉलो करके रखेगा ऐसे ऐसे हम पोस्ट करते-करते रहते हैं और आर्टिकल भी लिखते रहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा आपको सपोर्ट करें.
