11 सितंबर नेपाल न्यूज़ का लेटेस्ट जानकारी…
11 सितंबर 2025 नेपाल का क्या न्यूज़ है चलिए जानते हैं आज नेपाल में क्या-क्या हुआ और कितना बर्बाद हुआ नेपाल चलिए जानते हैं सारा डिटेल्स में.
11 सितंबर नेपाल न्यूज़…
11 सितंबर 2025 नेपाल न्यूज़ में अभी तक जो लेटेस्ट खबर आई है वह है कि एक 26 ऐप को बंद करने के बाद जो प्रदर्शन हुआ वह आज तक का एक इतिहास बन कर रह जाएगा क्योंकि अभी तक नेपाल में ऐसा कोई प्रोटेस्ट नहीं हुआ था जितना इतना बड़ा आंदोलन ले सके नेपाल में छोटी सी बात को लेकर 26 ऐप को बंद करने की बात को लेकर इतना भयंकर प्रदर्शन हुआ इतना भयंकर तोड़फोड़ हुई कि इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
अभी तक नेपाल में क्या हुआ..
अभी तक नेपाल में जितने भी लोग मारे गए हैं और जितने भी लोग घायल हुए हैं उनको कोई भी सुरक्षा या कोई भी सहन बहुत नहीं मिली है और जहां पर प्रदर्शन लोग जो है जो संसद में घुसे थे आगजनिक किए थे और संसद को घेर कर उन्होंने सारा तहस-नहस कर दिया था उसके बाद वहां की सरकार ने भाग कर दूसरी जगह स्थापित और वहां के जो मंत्री है या सांसद हैं वह दूसरी देश में जाकर विराजमान है तो ऐसे में देश कौन चला रहा है ऐसे में देश जो है वह सुना के हाथों में दे दिया गया है.
अभी तक कितने लोग मारे गए…
अभी तक 11 सितंबर 2025 तक नेपाल में 30 से ज्यादा लोगों की जान गई है और कम से कम 1000 लोगों की ज्यादा से ज्यादा वहां पर घायल हुए हैं ऐसे में लोगों को समझना चाहिए और जानकारी लेना चाहिए कि अगर हम नेपाल में हैं तो कितनी सुरक्षा हमें मिल रही है और कितनी सुरक्षा नहीं मिल रही है कई भारतीय भी नेपाल में फंसे हुए हैं उनको लाने के लिए भारत की सरकार उचित कदम उठाने जा रही है.
क्या सोशल मीडिया हटाया गया..
नेपाल सरकार ने अभी तक जो भी निर्णय लिए हैं सोशल मीडिया से वह गलत निर्यात था उनका क्योंकि अगर यह निर्णय नहीं लेते तो इतना प्रदर्शन नहीं होता उसके बाद जब इतना प्रदर्शन हो गया इतने लोग मर गए फिर उसके बाद अभी जाकर बंद हटाया गया है.

अभी तक कितना नुकसान हुआ है…
नेपाल में अभी तक फिलहाल जो है वह बहुत ज्यादा नुकसान हुई है अर्थव्यवस्था में भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है तुझे सरकारी मार्ट हुई सरकारी चीज हुई इन सबको ज्यादा है नुकसान पहुंचाया गया है तोड़फोड़ आगजनी बहुत सारी चीज हैं जो जला दिए गए हैं उसको दोबारा बनाने में बहुत टाइम लग जाएगा और कई लोगों की जान गई है.
जेल से कैदियों की भाग हुई है क्या…
नेपाल में कैदियों को भी निशाना बनाया गया है वहां पर जय जो है जहां पर कैदी निवास करते हैं उनको भी कई कह दिया ऐसी है जो भाग गए हैं और कई कह दिया ऐसे भी हैं जो नहीं भागे हैं तो निशाना बनाने की कोशिश किया गया था पर उसे चीज में हासिल नहीं हो पाया.
भारत में क्या प्रतिक्रिया है…
नेपाल से भारत तक जितने भी प्रदर्शन हुए हैं नेपाल में अभी तक जितने भी प्रदर्शन हुए हैं भारत का भी उसमें नुकसान होता है भारत के जो भी आसपास के देश हैं अगर उसमें कुछ होता है तो भारत को भी कुछ ना कुछ नुकसान तो होता ही है अब कई भारतीय ऐसे हैं जो नेपाल में फंसे हुए हैं उनको वहां से लाने के लिए भारत सरकार कदम उठा रही है अगर इस चीज प्रदर्शनकारी नहीं मानते हैं तो.
प्रदर्शन का सारांश…
नेपाल में प्रदर्शन का अभी तक जो सारांश निकलकर सामने आया है वह यही है कि जो 26 ऐप को बैन किया गया था वह हटा दिया गया है और प्रदर्शनकारी धीरे-धीरे अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं अब प्रदर्शन उतना नहीं रह गया है
जितना पहले हुआ था जो वहां के प्रधानमंत्री हैं केपी शर्मा जी उनका भी इस्तीफा ले लिया गया है अब उसके बाद जो है कौन प्रधानमंत्री बनने वाले हैं देखते हैं कौन बनता है जानने के लिए हमारे ब्लॉक को फॉलो कर लीजिए और ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर दीजिए क्योंकि हम ऐसे जानकारी आप लोगों को बताते रहते हैं ऐसे न्यूज़ देते रहते हैं

One thought on “11 September 2025 nepal ka letest news”